संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 17 Dec 2023 12:05 AM IST
तिलोई(अमेठी)। जायस जगदीशपुर रोड पर बड़ा डाकखाने के पास शुक्रवार की रात डंपर और डीसीएम की आमने सामने भिड़ंत हो गई। डीसीएम की केबिन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी से डीसीएम चालक को बाहर निकाला गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।जायस कस्बे में शुक्रवार की रात जगदीशपुर की तरफ से जायस की तरफ मुर्गी का दाना लेकर डीसीएम आ रही थी। दूसरी ओर गिट्टी लादकर डंपर जायस कस्बे से होकर जगदीशपुर की तरफ जा रहा था। दोनों वाहन कस्बे के वार्ड नंबर एक मोहल्ला मुंशीगंज में बड़ा डाकखाना के पास एक दूसरे से भिड़ गए। डीसीएम चालक रायबरेली के गांव पूरे हनुमान पोस्ट बदई निवासी संदीप कुमार यादव केबिन में ही फंसा रहा।
स्थानीय लोगों की मदद से नगर पालिका की जेसीबी मंगाकर डीसीएम के केबिन को रस्सी में फंसाकर चालक को बाहर निकाला गया। इधर, दोनों वाहनों की भिड़ंत के कारण आवागमन बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतार लगी थी। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।