संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 18 Mar 2023 12:14 AM IST
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे कार में सवार अधिकारी व कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पता चला कि कार आबकारी के डिप्टी कमिश्नर की है। छात्रा को कानपुर रेफर किया गया है।
समरथपुर निवासी रामप्रकाश की बेटी सपना(19) शुक्रवार सुबह दर्शन महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने जा रही थी। वह साईं मंदिर से पहले हाईवे पर करने लगी। इसी बीच कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से वह उछल कर दूर जा गिरी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कार में आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर अपने स्टाफ के साथ थे। अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी कार से छात्रा को 50 शैया अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी हुई थी। घायल छात्रा खतरे से बाहर बताई जा रही है।