अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। यहां वे अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा करेंगे और अन्य कार्यों की भौतिक प्रगति भी देखेंगे। जाहिर है कि जिले के अफसर अभी तक जो लंबे-चौड़े दावे कर रहे थे, उसकी हकीकत रविवार को मुख्यमंत्री के सामने होगी। खासकर रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, अंबेडकरनगर हाईवे और पार्किंग आदि में चल रही लेट लतीफी कहीं सीएम के गुस्से का कारण न बन जाए।मुख्यमंत्री रविवार को जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। टेढ़ीबाजार कौशलेश कुंज अमानीगंज में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग देखेंगे। निर्माणाधीन बड़ी बुआ रेलवे ओवरब्रिज, महोबरा आरओबी आदि का निरीक्षण करेंगे और दिन में करीब दो बजे आयुक्त कार्यालय सभागार में अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अयोध्या-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क, दर्शन नगर में सूर्यकुंड के सौंदर्यीकरण आदि का निरीक्षण करेंगे।
इसमें से अनेक कार्य अपनी निर्धारित समय सीमा से पीछे चल रहे हैं और इनके समय पर पूरा होने के आसार नजर नहीं आ रहे। यही वजह है कि पिछले दिनों जिलाधिकारी ने काफी सख्ती दिखाई थी और ठेकेदारों को चार्जशीट देकर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिए थे। बावजूद इसके अभी काम गति नहीं पकड़ पाया है।
हनुमान गढ़ी में करेंगे दर्शन, रामजन्मभूमि परिसर भी जाएंगे
मुख्यमंत्री मणिरामदास छावनी पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भेंट करेंगे। इससे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन और रामजन्मभूमि परिसर में चल रहे कार्यों का भी जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
11:00 बजे – हेलीपैड,रामकथा पार्क में आगमन
11:10 से 11:20 तक हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन
11:25 से 11:40 बजे तक श्री रामजन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन
11:40 से 12:00 तक – जन्मभूमि पथ,भक्तिपथ,रामपथ का स्थलीय निरीक्षण
12:00 से 12:30 तक – टेढ़ी बाजार,कौशलेश कुंज, अमानीगंज मे निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग निरीक्षण
12:30 से 12:50 तक- रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण
12:55 से 1:10 तक – महंत नृत्यगोपाल दास से मणिराम दास जी की छावनी में भेंट
01:20 से 2:00 तक – यात्री निवास,रामकथा पार्क (आरक्षित)
2:20 बजे से 3.30 तक – मंडलीय समीक्षा बैठक,आयुक्त सभागार
3:35 से 3:50 तक – इंटरनेशनल एयरपोर्ट व सुल्तानपुर हाईवे से एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क निरीक्षण
4:15 से 4:30 तक – सूर्यकुंड सौंदर्यीकरण का निरीक्षण
4:45 बजे – प्रस्थान, हेलीपैड, रामकथा पार्क