०डीएम व एसपी सहित राजनीतिक दलों ने दी गले मिल मुबारकबाद
उरई (जालौन)।(गोविंद सिंह दाऊ):-। रमजान खत्म होने के 70 दिन बाद बकरीद मनाई जाती है इसे ईद-उल-जुहा भी कहते है।यह बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ समूचे जनपद में मनाया गया।वही मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में पहुंचे और हाथ उठाकर देश के लिए अमनचैन की दुआएं मांगी।
ईदगाह में बडे़ धूमधाम के साथ यह पर्व मनाया गया जिसमें मुस्लिम भाईयों के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी जमा हुए जिन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। रामनगर स्थित ईदगाह पर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ नमाज अता की।इस दौरान मुस्लिम भाईयों ने देश की अमन और शांति के लिए हाथ उठाकर दुआएं मांगी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। नमाज खत्म होने के बाद पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।इस मौके एसडीएम विकास कश्यप, सीओ सिटी संतोष कुमार, कोतवाल शिवगोपाल वर्मा के अलावा सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, महेन्द्र कठेरिया, तेजप्रताप यादव, मो. तारिक, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, अयूब अंसारी, अकबर अली, अवधेश निरंजन सहित सैकड़ों लोक मौजूद रहे।