बबेरू । कस्बे तहसील प्रांगण में शनिवार को अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कमेटी को जिला जज ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जिला जज कमलेश कंच्छल ने अध्यक्ष छोटकूराम, महामंत्री छेदीलाल पटेल, कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष नरोत्तम यादव समेत कमेटी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि बार-बेंच में सामंजस्य बनाए रखना जरूरी है। जिससे गरीबों को सस्ता न्याय मिल सके। अधिवक्ताओं ने जिला जज से सीनियर डिवीजन अदालत की मांग की। जिस पर जिला जज ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में एडीजे प्रथम कमरुज्जमा, एडीजे चतुर्थ छोटेलाल यादव, सीजेएम नदीम अनवर, एसडीएम रावेंद्र सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन बबेरू सौरभ आनंद, पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंहा, अतर्रा अध्यक्ष शिवनंदन यादव, अमर सिंह राठौर, रामप्रताप वर्मा, मैकूलाल प्रजापति, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे ने भी संबोधित किया। संचालल जमुना प्रसाद गुप्ता ने किया। नवनिर्वाचित महामंत्री छेदीलाल पटेल ने जिला जज को मांग पत्र सौंपा। शपथ ग्रहण समारोह में शिवपूजन वर्मा, जय गोपाल गुप्ता, रामशरण प्रजापति, शिवशंकर सिंह, महेंद्र सिंह यादव, रामकरण यादव, रणजीत ङ्क्षसह, शिव कुमार सिंह, हरीओम, सरस्वती पटेल, उमाकांत तिवारी, प्रभुदत्त पांडेय रहे।