
फोटो 29 बीएनडीपी 19- नगवारा गांव के पास पलटी पड़ी प्राइवेट बस। यात्रियों को निकालते पुलिस व ग्रामीण?
– फोटो : BANDA
ख़बर सुनें
अतर्रा। अतर्रा के बिसंडा स्टैंड से कमासिन जा रही प्राइवेट बस रास्ते में चालक से बेकाबू होकर रोड किनारे पानी से भरी खंती में पलट गई। ग्रामीणों व पुलिस ने आनन-फानन बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां से सात को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 70 लोग सवार थे। इनमें से करीब 25 घायल हुए हैंँ। जबकि पुलिस प्रशासन ने 13 के घायल होने व बस में 25 सवारियां होने का दावा किया है।
शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अतर्रा के बिसंडा रोड स्टैंड से सवारियों को भरकर प्राइवेट बस के ड्राइवर रवि और कंडक्टर शोभित कमासिन की तरफ जा रहे थे। अतर्रा से करीब चार किलोमीटर पर नगवारा गांव के पास बस ड्राइवर से बेकाबू होकर सड़क के किनारे पानी से भरी खंती में पलट गई।
इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर आनन-फानन शीशे तोड़कर बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 70 सवारियां थी। इनमें से 25 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दो एंबुलेंस व एक पुलिस वाहन से अतर्रा सीएचसी भेजा गया। यहां से सात की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में धुत था। घटना स्थल पर आसपास के गांवों के करीब दो सैकड़ा ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक, लक्ष्मी निवास मिश्र, इंस्पेक्टर अनूप दुबे, एसआई संतोष सरोज, बदौसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राहत व बचाव कार्य में लगे हैं। बस ओरन कस्बे की बताई जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले।
फोटो 29 बीएनडीपी 20- घायल तीन माह की काजल। संवाद– फोटो : BANDA