ख़बर सुनें
विस्तार
मुख्यमंत्री ने एमएमएमयूटी के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों की ओर से लगाए गए ड्रोन के स्टाल का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने बताया कि इस एग्रीकल्चर स्प्रेइंग ड्रोन से सात मिनट में एक एकड़ खेत में छिड़काव किया जा सकता है।
बताया कि लगातार 18 मिनट तक हवा में उड़ने के साथ एक किलोमीटर के क्षेत्रफल में कहीं भी आ-जा सकता है। इसे विभागाध्यक्ष प्रो. एसके सोनी के मार्गदर्शन में हर्ष, सुमित, अंकित, अरूणेश, आशुतोष, विवेक, अंकित और विश्वजीत ने तैयार किया है।
इंजीनियरिंग के छात्रों के प्रयास की मुख्यमंत्री ने सराहना की। कहा कि इसे मार्केंट में उतारने की दिशा में भी काम करें। साथ ही इसे और बेहतर बनाने के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और कृषि विभाग आपस में समझौता करें। इससे विद्यार्थियों को इसे और परिष्कृत करने में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। सर्विलांस ड्रोन की खूबियां सुनकर उसे पुलिस विभाग को देने की बात कहीं।