ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को वृन्दावन पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन किए। इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक टीएफसी पहुंचे, यहां अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।
डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों में ढिलाई न बरतने के आदेश देते हुए रविवार को कोरोना को हराने के लिए शुरू होने वाले अभियान को सफल बनाने के आदेश दिए। साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया है कि अपराधी पर कड़ी कार्रवाई करें।