जिला अधिकारी चांदनी सिंह महोदया जी द्वारा आज राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कालपी की निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता परखी तथा कार्य को से पूरा करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया ।लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर समस्त कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
नगर पालिका परिषद जालौन द्वारा विशेष सफाई अभियान के तहत नगर के सभी वार्डो में साफ-सफाई के कार्य किए गए
डीएम चांदनी सिंह महोदया जी द्वारा आज शासन के मन्सा अनुरूप के क्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय में ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ उनके त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर थाना कोतवाली उरई में थाना प्रभारी उरई द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार उरई का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के भोजन, स्वास्थ्य व्यवस्था , साफ-सफाई आदि को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन रिपोर्ट