उरई (जालौन)।(गोविंद सिंह दाऊ):-। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन प्रेम प्रकाश ने कालपी कोतवाली पहुंच कर औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कोतवाली की साफ-सफाई के साथ ही अभिलेखों को गहनता के साथ देखा तथा वांछित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही आने वाले पीड़ितों को शासन की मंशा के अनुरूप न्याय दिलाये जाने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान आईजी जोन कानपुर ने अधीनस्थों को निर्देश दिये कि समय से लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करें इसके साथ ही सीसीटीएनएस
कार्यालय, अभिलेखों का रख रखाव,वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं थाना परिसर की साफ सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह, सीओ जालौन सुबोध गौतम, सीओ कालपी संजय शर्मा, राहुल पांडेय सीओ माधौगढ़, सीओ कोंच और सीओ सिटी उरई संतोष कुमार सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
