० 1740 किसानों से की जायेगी लगभग दो करोड़ की वसूली
० डीएम ने जारी किये वसूली के आदेश
उरई (जालौन)। पीएम किसान सम्मान निधि की वसूली के लिए किसानों को चिन्हित कर लिया गया है जिले में 1740 किसान ऐसे है जो इस निधि को लेने के हकदार नही थे क्योंकि वह आयकर रिटर्न भरते थे या उनके पास लग्जरी गाड़ी है उनकी जिला प्रशासन ने चिन्हित कर वसूली के आदेश जारी कर दिए है जिसमे 20 लाख की वसूली भी कर ली गई है पूरी वसूली लगभग दो करोड़ की है। जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियो जा ऑडिट किया गया जिसमे 1740 किसान ऐसे मिले जो गलत तरीके से इस लाभ को प्राप्त कर रहे थे उनसे वसूली के लिए आदेश जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जारी कर दिए है।
