(उरई जालौन ) जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने ग्राम न्यामतपुर बने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में पशु चिकित्सक द्वारा समय से निरीक्षण न करने पर कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि गोवंश को लेकर कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधान को कहा कि गौशाला के लिए स्थाई रास्ता बनाई जाए ताकि गोवंश को लाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि गोवंश किसानों की फसल को नष्ट न करने पाए इसके लिए मजबूत प्रबंध किए जाएं। गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए मजबूत तैयारी करने के भी निर्देश दिए हरे चारे व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। गौशाला में गोवंश को देखरेख हेतु पर निरंतर केयरटेकर मौजूद रहे।
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन रिपोर्ट