
dengue alert
– फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
विस्तार
गोरखपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को हुई जांच में डेंगू के नौ संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद मरीजों की संख्या 169 पहुंच गई, जो पांच वर्षों में सबसे अधिक है। इनमें छह मरीज नगर निगम और तीन ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि सैनिक विहार का 26 वर्षीय युवक डेंगू पीड़ित मिला है। युवक काफी दिनों से बीमार था। एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पवन विहार कॉलोनी की 17 वर्षीय किशोरी, शिवपुर साहबाजगंज की 19 वर्षीय युवती, चरगांवा के गुलरिहा का 33 वर्षीय युवक, अलहदादपुर का 37 वर्षीय युवक, धर्मपुर का 39 वर्षीय युवक, लाल डिग्गी का 15 वर्षीय किशोर संक्रमित मिले हैं।
वहीं, सहजनवां के बरियापुर के रहने वाले 21 वर्षीय युवक और खजनी के जोकहां के 21 वर्षीय युवक डेंगू संक्रमित मिले हैं। सभी को बुखार के साथ डेंगू के लक्षण थे। किट से जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद पुष्टि के लिए सभी की एलाइजा जांच कराई गई, जहां पर डेंगू की पुष्टि हुई है। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अब तक 133 घरों को नोटिस दिया जा चुका है। साथ ही 31,452 जगहों पर सोर्स रिडक्शन किया गया है।
कूलर, गमलों, टायर, फ्रीज-स्ट्रे में न एकत्र होने दें पानी
सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने अपील कि है कि कूलर, गमलों, टायर, फ्रीज-स्ट्रे की सफाई विशेष तौर पर करें। इनमें पानी न एकत्र होने दें। क्योंकि, इनके पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं। कहा कि अगर किसी में डेंगू के लक्षण दिखते हैं तो आशा कार्यकर्ता की मदद से 108 नंबर की निशुल्क एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचे।