० शहर के भगतसिंह चौराहा से घंटाघर तक करायी गयी सड़क की नापजोख
उरई (जालौन)।जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश कर सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, तहसील राजस्व विभाग से सदर लेखपाल दिग्विजय सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई के अलावा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने आज बुधवार की सुबह शहर के शहीद भगतसिंह चौराहा से घंटाघर तक सड़क के दोनों ओर सड़क की नापजोख करवाई जिससे की सड़क का चौडीकरण हो सके साथ ही आम जनता को अतिक्रमण से निजात मिल सके। बताते चले कि शहर के भगतसिंह चौराहे से लेकर घंटाघर, माहिल तालाब, इलाहाबाद बैंक तक आये दिन जाम की स्थिति पैदा बनी रहती है जिसके कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को दृष्टि गत रखते हुए जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेन्द्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में आज सड़क चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण से निजात दिलवाये जाने के उद्देश्य से शहरी भगतसिंह चौराहा से घंटाघर तक सड़क की नापजोख का कार्य करवाया गया।
