उरई (जालौन)।(।गोविंद सिंह दाऊ):- चुर्खी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सिम्हारा जोल्हूपुर मोड़ से सिकर रहमानपुर जाने वाली सड़क से एक बुलेरो पिकअप लोडर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 217 पेटी अवैध शराब के साथ दो किलोग्राम यूरिया, 135 रैपर, 167 ढक्कन आदि बरामद हुये। बरामद शराब की कीमत पांच लाख रुपये बतायी जा रही है। उक्त मामले का खुलासा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने बताया कि बीती रात चुर्खी थानाध्यक्ष अशोक वर्मा, उप निरीक्षक घनश्याम सिंह, गौरव मिश्र, हमराही आशीष, उपेंद्र व मनोज के साथ ही आबकारी निरीक्षक कालपी राजीव कुमार, आबकारी निरीक्षक जालौन जितेंद्र कुमार, सिपाही सुनील, इंद्रभान सिंह के साथ शराब तस्करों की टोह में गश्त पर थे उसी दौरान सिकरी रहमानपुर रोड पर बुलेरो पिकअप लोडर नंबर यूपी 92 एटी 0341 खड़ी दिखायी दी तो उसकी तलाशी ली गयी जिसमें गत्ते भरे हुये थे जब उन्हें खोलकर देखा तो उसमें अवैध शराब के क्वाटर भरे मिले। मौके से पकड़े गये सिरपत सिंह पुत्र फेरन बनाफर निवासी ग्राम गोराकलां ने बताया कि हम लोग देशी शराब के क्वाटरों में यूरिया का घोल मिलाकर क्वाटरों में फर्जी ब्रांड का लेवल लगाकर लोडर में लादकर आसपास के क्षेत्र से दूसरे जनपदों में सप्लाई करते हैं। नशीली शराब होने के कारण हम लोगों द्वारा तैयार शराब जल्दी बिक जाती है जिससे हम लोगों को अच्छा फायदा होता रहा है। पकड़े गये सिरपत सिंह ने यह भी बताया िकवह वर्ष 2018 में 92 पेटी शराब के साथ पकड़ा गया था। उ सने यह भी बताया कि पिकअप चालक हमारा चचेरा भाई है जो मौके से भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
