उरई (जालौन)। जल संस्थान में तैनात पप्प आपरेटर कर्मचारियों ने दस माह से वेतन न मिलने को लेकर आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर वेतन दिलवाये जाने की मांग उठाई है।
जल संस्थान उरई में तैनात पप्प आपरेटर रोहित, पप्पू चौधरी, रोमी वर्मा, इमरान अंसारी, बकार अहमद, हरिओम दुवे आदि एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि उक्त कर्मचारी जल संस्थान उरई के ठेके के कर्मचारी है जिनकी डियूटी पम्प आपरेटर पर लगी है। इसके बाद भी उक्त कर्मचारियों को दस माह से आज तक कोई वेतन नहीं मिला है। इसके बाद भी 24 घंटे प्रतिदिन सेवा कर रहे है। यह भी बताया कि वेतन न मिलने से परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि पहले तीन हजार रुपये वेतन दिया जाता था जो वर्तमान मे 2500 रुपये दिया जा रहा है।
