उरई (जालौन)।शहर के मुहल्ला सुशीलनगर मेहर बाबा मंदिर के आगे बगिया के गंदगी और जल भराव की समस्या को लेकर मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या को हल करवाये जाने की मांग उठाई है।
शहर मुहल्ला सुशीलनगर निवासी अनुपम सिंह पत्नी रवि सिंह, महेंद्र कुमार, शांति देवी, कल्पना देवी, दीप शिखा, अखिलेश सोनी, मनोज सोनी, मंशाराम, सोबरन सिंह, गोविंद सिंह, निरपत, रामकुमार, मुकेश, बृजेन्द्र सिंह, लक्ष्मी सेंगर आदि ने मुहल्ले की गंभीर समस्या को हल करवाये जाने को लेकर जिलाधिकारी चांदनी सिंह को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि मुहल्ले की नालियां गंदे पानी से भरी हुई है जिनका गंदा पानी निकल कर सड़कों पर बहता है जिसकी बजह से मुहल्ले के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि तपती धूप में ऐसी गंदगी निकलती है जिससे आसपास के लोगों सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस गंदगी और जल भराव की बजह से लोग बीमारी के शिकार भी होते जा रहे है।यह भी बताया कि मुहल्ले संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में गंदगी की बजह से बच्चे भी पढ़ने नहीं जा पा रहे है।मुहल्ले के लोगों जिलाधिकारी से मांग की है कि इस समस्या को जल्द हल करवाया जाये जिससे लोगों को निजात मिल सके।
