० गौशाला होने के बाद भी जानवर किसानों की फसलों को कर रहे चौपट
उरई (जालौन)।(।गोविन्द सिंह दाऊ):- डकोर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मुहम्मदाबाद में गौशाला होने के बाद भी ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते रात के समय गौशाला से जानवरों को छोड़ दिया जाता है जो किसानों के खेतों में पहुंच कर खड़ी फसल को चौपट करने का काम कर रहे है। जिससे गांव का किसान अन्ना जानवरों के विचरण से काफी परेशान दिखाई दे रहा है। इसके बाद भी प्रशासन अन्ना जानवरों पर रोक लगाने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।
इस सम्बंध ग्राम मुहम्मदाबाद निवासी किसान खेमचंद राजपूत, कुंवर लाल प्रजापति, सत्येंद्र राजपूत, प्रकाश राजपूत, करन लम्बू, बंटे कोरी, रामदास राजपूत, अशोक महाराज, चरन सिंह राजपूत, अमरचंद सिमिरिया, भगवानदास वर्मा, प्रभूदयाल नागर, जगमोहन पाण्डेय, अखिलेश महाराज, सुभाष उपाध्याय, भिकखे, जब्बार हाफिज जी, राहुल यादव आद ने बताया कि गांव में अन्ना जानवरों को रोकने के खेरापति मंदिर के पास गौशाला का निर्माण है जिसके रखरखाव के लिए आदमी भी तैनात कर रखे गये है मगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र तिवारी की लापरवाही के चलते आवारा जानवरों को गौशाला में बंद नहीं किया जा रहा है जो रात के समय झुंड बनाकर खेतों में घुसकर खड़ी फसल को नष्ट कर रहे है इसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा इस सम्बंध में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे क्षेत्रीय किसानों को राहत मिल सके। क्षेत्रीय किसानों ने प्रशासन से मांग की है आवारा जानवरों पर रोक लगाई जाये जिससे किसानों की खेत में खड़ी फसल सुरक्षित रह सकें।