ख़बर सुनें
विस्तार
गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुलरिहा इलाके के मोगलहा में बृहस्पतिवार दोपहर रुपये न देने पर बेटे ने पिता के पैर पर कैंची से हमला कर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, धमकी देने का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आए दिन रुपये के लिए पिता से बदसलूकी करता है।
जानकारी के मुताबिक, मोगलहा निवासी हौसला प्रसाद कृषि विभाग में टेक्नीशियन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इनका एकलौता बेटा जयेश जायसवाल आए दिन पिता से विवाद करता है। माता-पिता को धमकाकर रुपये मांगता है।
बृहस्पतिवार दोपहर जयेश पिता से 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। कुछ दिन पहले ही रुपये देने का हवाला देते हुए पिता ने इनकार कर दिया। इसके बाद बेटे ने कैंची से बाएं पैर में वार करके घायल कर दिया। थाना प्रभारी उमेश कुमार वाजपेयी ने बताया केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।