उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत थाने में तैनात उप निरीक्षक रामवीर सिंह हमराही फोर्स का. सत्यप्रकाश, का. बलवीर सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर से खबर मिली कि कुछ अपराधी किस्म के लोग अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। सूचना मिलते ही एसआई रामवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध 315 बोर का तमंचा एवं 35 अवैध शराब के क्वाटर बरामद किये। पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपियों में नंदकिशोर, विवेक, उपेंद्र आदि बताये गये है। थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया है
