संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

झांसी। 23 अगस्त से विभिन्न राज्य और जिलों से झांसी आने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए झांसी मंडल से संचालित होने वालीं ट्रेनों का समय घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने अन्य एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का विकल्प भी अभ्यर्थियों के लिए खोला है। इसके अलावा आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वालों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।

मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी में परीक्षा के लिए आने वाले 10,600 पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मंडल के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दस कोच की अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के साथ ही जो नियमित अनारक्षित ट्रेनें संचालित हो रही हैं, उनका समय भी परीक्षा की तिथियों में परिवर्तित किया गया है। इसके अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा बल को भी तैनात किया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थियों की यात्रा के समय पर संचालित होने वालीं एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में नियमानुसार यात्रा करने की व्यवस्था होगी।

23 से 31 अगस्त तक होगा इन ट्रेनों का संचालन

– (सुबह) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन उरई-पुखरायां-भीमसेन के रास्ते कानपुर पहुंचेगी।

– (शाम) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन उरई-पुखरायां-भीमसेन के रास्ते कानपुर पहुंचेगी।

– (सुबह) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मथुरा स्पेशल ट्रेन ग्वालियर-मुरैना-धौलपुर-आगरा कैंट के रास्ते मथुरा पहुंचेगी।

– (शाम) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मथुरा स्पेशल ट्रेन ग्वालियर-मुरैना-धौलपुर-आगरा-कैंट के रास्ते मथुरा पहुंचेगी।

– (सुबह) ललितपुर-कानपुर स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-उरई-पुखरायां-भीमसेन के रास्ते कानपुर पहुंचेगी।

– (शाम) ललितपुर-कानपुर स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-उरई-पुखरायां-भीमसेन के रास्ते कानपुर पहुंचेगी।

– (सुबह) महोबा-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन बांदा-चित्रकूट-मानिकपुर-नैनी के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी।

– (शाम) महोबा-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन बांदा-चित्रकूट-मानिकपुर-नैनी के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी।

– कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन पुखरायां-कालपी-उरई-एट-मोठ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बबीना-बसई तक जाएगी।

– ललितपुर-कानपुर स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मोठ-एट-उरई-कालपी-पुखरायां के रास्ते कानपुर तक चलेगी।

इतने बजे चलेंगी नियमित ट्रेनें

– वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू दोपहर 1.15 बजे झांसी से रवाना होगी।

– बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू शाम 6.15 बजे चलेगी।

– वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर मेमू शाम 6.25 बजे चलेगी।

– वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर मेमू उरई स्टेशन से दोपहर 1 बजे चलेगी।

– कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू उरई से दोपहर 1 बजे चलेगी।

– प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू बांदा से दोपहर 12.45 बजे चलेगी।

– ये एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी उपलब्ध

पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, अंडमा एक्सप्रेस, खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल एक्सप्रेस, मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस में भी यात्रा का विकल्प दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *