० सम्बर्ग सेवा संबंधी समस्याओं के निराकरण की भी उठाई मांग
उरई (जालौन)। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष रामबिहारी वर्मा के नेतृत्व में आज गुरुवार को कार्यकारी अध्यक्ष सुरेशचंद्र निषाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन तिवारी, महामंत्री नौशाद अली आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि इस समय जनपद की 574 ग्राम पंचायतों में 408 गौशालाएं (स्थाई एवं अस्थाई) रूप से संचालित है तथा प्रशासन द्वारा संचालित गौशालाओं को न्यून करके इनकी संख्या में कमी करते हुए इनकी परिसम्पति को दूसरी गौशालाओं में शिप्ट करके उन्हें विस्तारित करने की योजना है इस पर पर्याप्त मात्रा में स्टीमेट भी बनवाये जा चुके है। उन्होंने बताया कि गौशाला शिफ्टिंग व विस्तारीकरण का कार्य मनरेगा योजना एवं डवटेल के अंर्तगत कराया जाना प्रस्तावित है। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन देते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई हैः
