(उरई जालौन) जैसे-जैसे नगर पालिका चुनाव परिसीमन लिस्ट का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही हर वर्ग के उम्मीदवारों की दिल की धड़कन तेज होने लगी तथा लिस्ट ओपन की आस लगाए बैठे हैं जगह-जगह हो रही चुनावी चर्चा। नगर पालिका परिषद चुनाव परसीमन लिस्ट ओपन होने का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही अनुसूचित जाति ,पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग व महिला उम्मीदवारों की दिल की धड़कन तेज हो रही है तथा सभी वर्ग के उम्मीदवार अपनी जाति की सीट होने के लिए ऊपर वाले से दुआ कर रहे हैं जिससे वह चुनाव लड़ सके सभी उम्मीदवार बाजारों तथा अपने चहेतों लोगों के याराना बढ़ा रहे हैं अपनी-अपनी जुगाड़ में पार्टी के लोगों से टिकट करवाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं जिससे उनकी सीट आने पर चुनाव लड़ सकें फिलहाल चुनाव जीत किसके सिर पर ताज बंधेगा यह परिणाम आने पर पता चलेगा मुकाबला भाजपा सपा के बीच होने की चर्चा बाजार गली चौराहे पर अधिक हो रही है।।
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन रिपोर्ट