ट्रामा सेंटर में बेड के नीचे गंदगी पर मुंह मारता आवारा कुत्ता – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बांदा जिले में बेंचनुमा बेड पर बुखार से ग्रसित 10 वर्षीय बालक भर्ती था। बोतल लगी थी। बेंच के नीचे गंदगी फैली थी। उसमें एक आवारा कुत्ता मुंह मार रहा था। यह नजारा शनिवार की रात जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नजर आया। सोशल मीडिया में भी इसका वीडियो वायरल होता रहा। मटौंध कस्बा निवासी 10 वर्षीय बालक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था। पलंग खाली न होने पर उसे बेंचदार बेड पर लिटा दिया गया। इसके नीचे गंदगी की भरमार थी। डस्टबिन भी कचरे से पटी थी। आवारा कुत्ता इसके नीचे घुसकर गंदगी पर मुंह मारता रहा। स्वास्थ्य कर्मी और तीमारदार किसी ने भी उसे भगाने की जरूरत नहीं समझी, जबकि ऐसे में मरीज पर संक्रमण का खतरा मंडरा सकता था। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर सीएमएस ने संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए हैं।
सीएमएस डॉ.एसएन मिश्र का कहना है कि उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कुत्ते अस्पताल के अंदर आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
बांदा जिले में बेंचनुमा बेड पर बुखार से ग्रसित 10 वर्षीय बालक भर्ती था। बोतल लगी थी। बेंच के नीचे गंदगी फैली थी। उसमें एक आवारा कुत्ता मुंह मार रहा था। यह नजारा शनिवार की रात जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नजर आया।
सोशल मीडिया में भी इसका वीडियो वायरल होता रहा।
मटौंध कस्बा निवासी 10 वर्षीय बालक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था। पलंग खाली न होने पर उसे बेंचदार बेड पर लिटा दिया गया। इसके नीचे गंदगी की भरमार थी। डस्टबिन भी कचरे से पटी थी। आवारा कुत्ता इसके नीचे घुसकर गंदगी पर मुंह मारता रहा।
स्वास्थ्य कर्मी और तीमारदार किसी ने भी उसे भगाने की जरूरत नहीं समझी, जबकि ऐसे में मरीज पर संक्रमण का खतरा मंडरा सकता था। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर सीएमएस ने संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए हैं।