आपरेशन मुस्कान के तहत, उरई कोतवाली पुलिस शिवकुमार राठौर 2 घन्टे में खोज निकाले दो बच्चों को ग्राम औता से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा आपरेशन मुस्कान। पुलिस टीम की भूरि भूरि बड़ी प्रशंसा की परिजनों के खिले चेहरे
(जालौन उरई) आज 28/10/22 को पूनम पत्नी संदीप कुमार हाल निवासी बघौरा कोतवाली उरई द्वारा समय करीब 6 बजे डायल 112 को सूचना दी गई कि मेरा पुत्र आदित्य उम्र करीब 4 बर्ष व मेरा भाई सक्षम उम्र करीब 6 बर्ष बघौरा से करीब साम ,3 बजे से गायब हो गये। (जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार IPS )द्वारा उक्त सूचना को संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस उरई एवं जनपद के कन्ट्रोल रूम माध्यम के समस्त थानों व समस्त पीआरवी डायल 112को गुमशुदा बच्चो को तलाश हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर प्रभारी निरीक्षक उरई एवं जेल चौकी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों की तलाश की गई। जिसके फलस्वरूप सूचना के दो घंटे के अन्दर दोनों बच्चों को ग्राम औता के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। दोनों बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा जालौन पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
बरामद करने वाली टीम
1, शिव कुमार सिंह राठौर प्रभारी निरीक्षक उरई
2 ,संदीप कुमार प्रभारी चौकी जेल
3,कां०कृष्णकुमार सारस्वत थाना उरई
4,कां०पुनीत कुमार थाना कोतवाली उरई
5,कां०जीतेश थाना कोतवाली उरई
6, कां ० प्रताप सिंह राजपूत थाना कोतवाली उरई
7,कां० दुर्गेश थाना कोतवाली उरई।
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन रिपोर्ट