उरई – कुठौंद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरी अटगरिया में ग्राम प्रधान ,सचिव व रोजगार सेवक ने पिछले सत्र 2021-2022 में गांव के लिए जो विकास कराने के लिए पैसा आया उस पैसे से काम की केवल खानापूर्ति करने सारा पैसा अपने घर के विकास करने में खर्च दिया , मनरेगा के तहत अभी भी जॉब कार्ड धारकों का दीपावली को कराए हुए कार्य का पैसा नही डाला गया , मनरेगा से ही प्राथमिक विद्यालय और जूनियर विद्यालय में खेल के मैदान के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिया गया और जमीनी हकीकत में केवल खेल मैदान में केवल दो पाइप बाली बॉल खेलने के लिए लगा दिए गए हे ,जबकि कच्चे काम में मनरेगा से तालाब खुदाई और चकरोड में बांध निर्माण में टैक्टर और जेसीबी से कार्य किया जाता हे ।वर्तमान सत्र में पंचायत भवन में फर्नीचर हाउस लगाने के अप्रैल और मई में ग्राम निधि से 46500रुपए का दोनो माह में भुगतान कराया गया हे ऐसे ही सीसी रोड भी खाना पूर्ति करके डलवा दी गई हे ,ग्राम पंचायात के साथ ब्लाक के अधिकारी भी ग्राम प्रधान पर मेहरबान है जिससे सरकारी रूपयो का जम कर बटवारा करके सभी अपनी अपनी जेब भरने में लगे हुए ,जिससे जॉब कार्ड धारक अपनी मजदूरी के पैसे के भुगतान के लिए तरस रहे हे ,जब कोई जॉब कार्ड धारक ग्राम प्रधान पूंछता हे कि पैसा क्यो हमारे खाते में नही आया तो प्रधान व रोजगार सेवक समझा देते हे कि अभी लखनऊ से ही पैसा नही आ रहा तो आपके के खाते में केसे पैसा आयेगा ।
A2Z news UP के लिए जालौन से जिला क्राइम रिपोर्टर लवकेश सिंह
