उरई(जालौन)।(गोविंद सिंह दाऊ):-। ब्लॉक व नगर स्तर पर बैठक करके संगठन को ओर ज्यादा मजबूत बनाने का अभियान चलाया जायेगा उक्त बात अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष महेश विश्वकर्मा ने करमेर रोड उरई स्थित जिलाउपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा के आवास पर मासिक बैठक पर उपस्थित महासभा व ब्रिगेड के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि शिल्पकार महासभा एक संगठन ही नहीं बल्कि एक मिशन का नाम है जो विश्वकर्मा समाज की हर समस्या पर संवेदनशील है लोगों को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.पूर्व मंत्री रामासरे के उद्देश्य के बारे में गांव गांव तक पैगाम पहुचाना है ताकि लोगों के अन्दर संगठन के प्रति रुझान बढ़े।मासिक बैठक में विश्वकर्मा पूजा व शोभायात्रा पर होने वाले आय व्यय का ब्यौरा जिला महामंत्री राजेंद्र बाबू ने सभी को बिन्दुवार पढ़कर सुनाया।इसके बाद संगठन को मजबूत बनाने व समाज में फैली कुरीतियां, मनमुटाव, को दूर करने के लिये बिस्तृत सुझाव जिला महामंत्री राजेंद्र बाबू विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा,ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष पप्पू रूरा,शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत विश्वकर्मा,पूर्व सूवेदार अशोक विश्वकर्मा जीतामऊ शिल्पकार महासभा के नगर अध्यक्ष उरई जितेंद्र विश्वकर्मा अमीटा व ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष शिवम ओझा रिनिया, कानूनी सलाहकार मुकेश विश्वकर्मा एड.चुर्खी, ब्रिगेड के जिलासचिव अमित विश्वकर्मा सिहारी,हरि्ओम विश्वकर्मा करमचंद पुर ,जीतेश विश्वकर्मा एड.,मनमोहन विश्वकर्मा, आदि ने देते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बात कही।
