
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट इलाके के गांव से 15 वर्षीय किशोरी को बाइक सवार युवक सोमवार शाम को जबरन बैठा कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी युवक धीरेंद्र के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि, शुरुआती जांच में मामला गहरी दोस्ती का सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, थाने में दिए तहरीर में पिता ने लिखा है कि 15 वर्षीय बेटी किसी काम से सोमवार को घर से बाहर निकली थी। लेकिन, फिर घर नहीं लौटी। पूछने पर पता चला कि धीरेंद्र नाम का युवक उसे जबरन बाइक पर बैठा ले गया है।
इसके बाद पीड़ित ने धीरेंद्र के घर वालों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी ना होने की बात कही। मंगलवार को पीड़ित ने हरपुर थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इस संबंध में सोनबरसा चौकी प्रभारी नवनीत नागर ने कहा कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।