traffic has been diverted from Old Mandi intersection in Agra to build metro tunnel

आगरा में रूट डायवर्जन: आधी रात से बदला मार्ग, देखें क्या है नया मार्ग ?
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के तहत पुरानी मंडी चौराहा पर भूमिगत टनल बनाया जाना है। इसके लिए बुधवार आधी रात से यातायात परिवर्तन शुरू हो गया। 22 सितंबर तक पुरानी मंडी पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि वाहनों को निकालने के लिए डायवर्जन किया गया है। पुलिसकर्मी वाहनों को निर्धारित मार्ग पर निकालेंगे।

डायवर्जन के बाद यह रहेगा मार्ग

ताज व्यू चौराहा से पुरानी मंडी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

होटल हावर्ड प्लाजा तिराहा से पुरानी मंडी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

फूल सैयद चौराहा से पुरानी मंडी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मंडी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- कोर्ट में हॉट-टॉक: यमुना में गिर रहे 91 नाले, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बोला- पानी साफ; NGT ने कहा- पीकर दिखाएंगे

इस क्षेत्र में जानें वालों के लिए यह रहेगा रास्ता 

विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मंडी चौराहा होकर माल रोड एवं फतेहाबाद रोड की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहा से अमर सिंह गेट तिराहा, बालूगंंज चौकी चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जा सकेंगे।

ताज व्यू चौराहा से पुरानी मंडी चौराहा होकर आगरा फोर्ट/यमुना किनारा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन ताज व्यू चौराहा से अमर होटल, फूल सैय्यद, करियप्पा चौराहा से होकर जा सकेंगे।

होटल हावर्ड प्लाजा व फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मंडी चौराहा होकर आगरा फोर्ट, यमुना किनारा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन करियप्पा चौराहे से जा सकेंगे।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज