– निजी स्कूल पूरे कागजों के बाद प्रवेश लेने से कर रहे इंकार
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। आरटीई के तहत अपने बच्चे को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावक अधिकारियों की चौखट तक पहुंच रहे हैं। अभिभावकों की शिकायत है कि सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद भी स्कूल में बच्चे का दाखिला नहीं हो रहा।
शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश मिलता है। इसके लिए लॉटरी प्रक्रिया होती है, जिन बच्चों का नाम लॉटरी में निकलता है, उन्हें उनके पसंदीदा स्कूल में प्रवेश मिलता है। लेकिन तमाम निजी स्कूल प्रवेश लेने से सीधे मना कर रहे हैं। यहां तक कि कई स्कूलों ने आरटीई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन तक नहीं करवाया है।
वहीं एक शख्स जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचा था। उसने बताया कि बच्चे के प्रवेश के लिए लगातार स्कूल प्रशासन से संपर्क कर रहा है। उन्होंने सारी औपचारिकता पूरी कर, दस्तावेज भी तैयार करा लिए हैं। बावजूद स्कूल प्रशासन कल आने का कहकर कई दिनों से टालमटोल कर रहा है।
हाल ही में एक व्यक्ति यह शिकायत लेकर एडी बेसिक कार्यालय पहुंचा था। कि सारे कागज पूरे होने के बावजूद स्कूल प्रशासन बच्चों का प्रवेश लेने को तैयार नहीं है। पिछले एक सप्ताह से वो स्कूल के चक्कर काट रहा है। एडी बेसिक अरुण कुमार ने बताया कि बीएसए को मामले की जांच कर जल्द से जल्द बच्चे का प्रवेश कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।