Young Man Pretended to be a shoe businessman and showed a luxurious house In Agra

प्रेमी की सच्चाई जानकर उड़े होश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर दिव्यांशु बनकर कपड़ा व्यापारी की नाबालिग बेटी से दोस्ती और दुष्कर्म करने के आरोपी साहिल खान ने फर्जी नाम से कई आईडी बना रखी है। उसने डेटिंग पर किशोरी को खुद को जूता कारोबारी बताते हुए कमला नगर में आलीशान कोठी दिखाई थी। वह जल्द रिश्ते की बात पिता से करने की कहता था। 

उसने किशोरी की बड़ी बहन से भी दूसरे नाम से दोस्ती की। मगर, उसने बाद में दूरी बना ली। आरोपी की मां धर्म परिवर्तन करके शादी का दबाव बना रही थी। इस आरोप पर पुलिस ने उसकी मां को जेल भेजा है।

थाना छत्ता के प्रभारी निरीक्षक अनुराग शर्मा के मुताबिक, साहिल ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अलग-अलग नाम से आईडी बना रखी है। इनके माध्यम से ही वो लड़कियों से दोस्ती करता है। उसने कपड़ा व्यापारी की बेटी को दिव्यांशु अग्रवाल बनकर जाल में फंसाया था। 

दुष्कर्म कर वीडियो-फोटो बनाए थे। ब्लैकमेल करके 10 लाख रुपये तक के गहने ले चुका था। वो अपनी मां रुखसाना को लाकर देता था। रुखसाना किशोरी पर धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव बना रही थी।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज