Jackal attacked a woman who had gone to the fields, villagers who arrived after hearing the noise chased her a

अस्पताल में भर्ती महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में खेत पर गई महिला के ऊपर सियार ने हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज पर पहुंचें ग्रामीणों ने सियार को खदेड़ा। घायल महिला को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। वैदपुरा थाना क्षेत्र के रामेत गांव निवासी फूलनदेवी सोमवार दोपहर खेतों पर गईं थीं।

वहीं, अचानक वहां सियार ने महिला पर हमला कर दिया। हमले के दौरान महिला जख्मी हो गई। उधर, खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचें और सियार को खदेड़ दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज