{“_id”:”67b828e685aeb28af103cff5″,”slug”:”video-uraii-ma-sathagathha-halta-ma-ghara-ma-mal-ma-oura-masama-bta-ka-shava”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : उरई में संदिग्ध हालात में घर में मिला मां और मासूम बेटी का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई में महिला व उसकी पांच वर्षीय मासूम बेटी के शव संदिग्ध हालात में घर में अलग-अलग जगहों पर पड़े मिले। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर सीओ ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर खिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सीओ का कहना है कि हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है।