Incident of robbery of earrings from elderly woman exposed

गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


हाथरस थाना सदर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बुजुर्ग महिला से कुंडल लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूट के कुंडल व तमंचा कारतूस बरामद किए हैं।

24 जुलाई को विवेक गोस्वामी पुत्र सुरेश बाबू निवासी विधापति नगर मुरसान गेट थाना कोतवाली द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी मां स्कूल से बच्चे लेकर आ रही थी। इसी बीच उनके घर के बाहर सडक पर बदमाश ने पीछे से उनकी मां के कान से कुंडल खींचकर फरार हो गया था। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 

घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगातार कोशिश कर रही थी। आखिरकार पुलिस को सफलता हासिल हुई और पुलिस ने दो आरोपियों केा गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार अरोपी की निशानदेही पर लूट के कुंडल व तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सनी उर्फ मुन्नी पुत्र राजू निवासी गड्डा वाला मोहल्ला थाना सदर कोतवाली बताया।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज