
पीड़ित लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत लखीमपुर के मजरा मीरपुर में ग्राम प्रधान के पति और दूसरे समुदाय के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर अनुसूचित जाति के लोगों ने गांव छोड़ दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने समझाकर उन्हें लौटाया। एसएसपी ने शीशगढ़ थाने के इंस्पेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि ग्राम प्रधान का पति और दूसरे समुदाय के लोग उन्हें प्रताड़ित करते हैं। गांव से भगाने के लिए वे आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। घर से निकलने पर परिवार की महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती।
ये भी पढ़ें- बच्ची ड्रेसिंग टेबल में बंद: ढूंढते-ढूंढते घरवाले हो गए परेशान, पहुंचे पुलिस के पास; फिर इस हाल में मिली
उन्होंने कहा कि गांव में रहना मुश्किल हो गया, इसलिए वह सामान साथ लेकर गांव से निकल गए। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसे पोस्ट कर दिया। वीडियो उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई। इस बीच वह लोग लोग भी थाने पहुंच गए।
पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया तो वह लोग लौट गए। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। चार दिन पहले भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गांव छोड़ने का मामला आया है। जांच की जा रही है।