
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर जिले के राजघाट इलाके में शोहदे ने कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्र को घर ले जाकर छेड़खानी की। आरोप है कि उसके कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह से वह बचकर भागी। शोहदे ने धमकी दी कि हमसे शादी कर लो, नहीं तो जब भी तुम शादी करोगी मंडप में आग लगा दूंगा। राजघाट पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी तहरीर में छात्रा ने लिखा है कि आरोपी जय सिंह से वह पहले से परिचित है। वह उसका काफी दिनों से पीछा कर रहा है। पहले वह ध्यान नहीं देती थी, लेकिन बात तब ज्यादा बढ़ गई जब उसने बृहस्पतिवार को ऑटो में बैठाकर अपने घर ले गया और छेड़खानी शुरू कर दी। वह उससे पीछा छुड़ाकर भागी तो उसने इस बीच उसका कपड़ा फाड़ दिया।
इसे भी पढ़ें: टीका लगने के 12वें दिन तीसरे मासूम ने भी दम तोड़ा, दो बच्चे की पहले ही हो चुके है मौत
शोर सुनकर जब अन्य लोग इकट्ठा हो गए तब जय सिंह ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। कहा तुम मुझसे ही शादी करोगी। अगर किसी और से करोगी तो मंडप में आग लगा दूंगा।
छात्रा ने तहरीर में बताया कि वह जय सिंह की इस हरकत से काफी डरी हुई है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर जय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगी है।