रेल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दादर-बलिया …

रेल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दादर-बलिया तथा दादर- गोरखपुर विशेष गाड़ियों को झाँसी मंडल के दुरियागंज स्टेशन पर प्रायोगिक रूप ठहराव प्रदान किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें – सागर से महोबा, कबरई होकर कानपुर तक इकोनॉमिक कॉरिडोर का होगा निर्माण


जिसकी प्रभावी तिथि 01फरवरी 23 से 28 फरवरी 23 रहेगी। उक्त अवधि में गाडी संख्या 01025 दादर-बलिया का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 11.13 से 11.15 बजे रहेगा तथा गाडी संख्या 01026 बलिया-दादर का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 06.30 से 06.32 बजे रहेगा। इसी क्रम में गाडी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 11.13 से 11.15 बजे रहेगा तथा गाडी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 06.30 से 06.32 बजे रहेगा।

यह भी पढ़ें – कोर्ट की तीन मंजिला इमारत से चतुर्थ श्रेणी कर्मी गिरा या छलांग लगाई, सस्पेंस





Source link

0Shares

ताज़ा ख़बरें

%d bloggers like this: