
जनरथ बस
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
गोरखपुर से अलीगढ़ जा रही जनरथ बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अलीगढ़ का निवासी कंडक्टर सहित बस में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
इटावा में ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह करीब दो बजे गोरखपुर से अलीगढ़ जाते समय जनरथ बस किलोमीटर संख्या 132.500 कुदरैल गांव के पास चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कंडक्टर नवीन कुमार निवासी जट्टारी थाना टप्पल अलीगढ़, सवारी मोहम्मद जुनेद मंसूरी निवासी लखनऊ, मोहम्मद नमान निवासी लखनऊ, माधव सिंह निवासी डुगरा पूर्व बाजार गोरखपुर घायल हो गए। बस चालक दिनेश कुमार निवासी कोहनगा थाना इगलास अलीगढ़ बाल-बाल बच गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा व कुदरैल एक्सप्रेसवे चौकी पुलिस ने सभी सवारियों को बस से सुरक्षित बाहर निकालकर घायलों को यूपीडा एंबुलेंस के माध्यम से सैफई मेडिकल भिजवाया। थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह ने बताया कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। इसमें कंडक्टर समेत चार लोग घायल हुए।