
राजधानी लखनऊ में आदर्श कारागार एवं नारी बंदी निकेतन समेत प्रदेश की जेलों में बंद हजारों बंदियों ने शुक्रवार को जेल में ही महाकुंभ स्नान किया। प्रयागराज से त्रिवेणी पर बने संगम नोज से कलश में भरकर पवित्र जल लाया गया।
मॉडल जेल में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग के साथ गंगा जल व कलश की विधिवत पूजा अर्चना की। फिर जेल के आदर्श बंदियों ने संगम जल से महास्नान किया। इसके बाद प्रदेश की जेलों में भी बंदियों को सामूहिक कुंभ स्नान कराया गया।
योगी सरकार की पहल पर प्रदेश की सभी जेलों में कुंभ कलश स्थापना के लिए विशेष वाहक से प्रयागराज संगम से पवित्र जल लाया गया था।डीआईजी जेल डॉ रामधनी ने बताया कि जेल प्रशासन ने जेल में ही कुंड तैयार कर उसमें पानी भरा।