
राजधानी लखनऊ में सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के विशेष उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा ने दिव्यांग महा संगठन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद पर हमला करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज करके तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही दिव्यांग उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर दिव्यांगजनों ने नारेबाजी की। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।