Young man treated like an animal In Jhansi Narendra had to pay the price of friendship

युवक को जंजीर से बांधने का वीडियो वायरल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के मऊरानीपुर में युवक को जंजीरों से बांधकर घसीटने वाला सनसनीखेज वीडियो सामने आने के बाद से घटना में शामिल लोग अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं। बुधवार रात पुलिस ने इनकी तलाश में उनके घरों पर दबिश दी लेकिन, आरोपी हाथ नहीं आए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

उधर, इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। मऊरानीपुर के शिवगंज मोहल्ला निवासी नरेंद्र आर्य ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर पुरानी मऊ निवासी राजदीप अपनी बहन भारती समेत कई महिलाओं को लेकर उसके घर में घुस आया। 

इन लोगों ने उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। उसके हाथ-पांव जंजीर से बांधकर उसे मुहल्ले भर में घसीटा। राजपाल ने उसके ऊपर चप्पलें बरसाई जबकि भारती ने डंडों से पीटा। नरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने राजदीप एवं भारती के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। 

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने राजपाल एवं भारती को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी भाग निकले। बुधवार रात को इनकी तलाश में पुलिस पहुंची लेकिन, वीडियो में नजर आ रहा कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला। कोतवाल तुलसी राम पांडेय के मुताबिक आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज