
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पूर्व मुख्य अभियंता यूके गहलोत के खिलाफ लोकायुक्त संगठन से भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत की गई है। लोकायुक्त संगठन ने मामले में शिकायतकर्ता के साथ ही आमजन से भी मामले में साक्ष्य मांगे हैं। तीन अक्तूबर तक उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
लोकायुक्त संगठन के संयुक्त सचिव राजेश कुमार के मुताबिक लखनऊ निवासी शारिक खान ने पीडब्ल्यूडी मेरठ में तैनात रहे मुख्य अभियंता यूके गहलोत के खिलाफ शिकायत की है। इसमें कहा गया कि उन्होंने मैनपुरी में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल में बिना वित्तीय स्वीकृति के ओवर कास्टिंग का काम कराया था। कई कार्य बिना शासन से अनुमोदन के करवाए गए थे, जिसकी लागत चार से पांच करोड़ रुपये थी।
बता दें, गहलोत दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी इलाके में सैनिक स्कूल का निर्माण होने की वजह से शासन से वित्तीय अनुमोदन प्राप्त होने की प्रत्याशा में काम कराया गया था। बाद में शासन ने अनुमति दे दी थी। उस वक्त मैं महाप्रबंधक था और अनुमति मांगने में मेरी कोई भूमिका नहीं थी। लोकायुक्त संगठन में पहले भी इस मामले की शिकायत की जा चुकी है।