High Court lawyers will be on strike on Monday regarding Hapur and Ghaziabad incident

इलाहाबाद हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज और गाजियाबाद में वकील की हुई हत्या के विरोध में सोमवार को प्रदेशभर की अदालतों में कामकाज ठप रहेगा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने सोमवार को प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल आगेे बढ़ा दी जाएगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने कहा कि शासन और प्रशासन का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की दिशा में सकारात्मक पहल न की गई तो वकीलों की हड़ताल आगे बढ़ा दी जाएगी।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह ने कहा कि वकीलों पर लाठीचार्ज के बाद उन्हीं पर एफआईआर दर्ज कराना और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई न किया जाना, तानाशाही है। वहीं जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री विद्या वारिधि मिश्र ने कहा कि पुलिस की एकतरफा कार्रवाई वकीलों को आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *