
{“_id”:”68fb9c47295804c8860f20b5″,”slug”:”video-lkhanauu-ma-cara-majal-paipa-gathama-ma-lga-bhashhanae-aaga-bjhata-samaya-ralga-garana-sa-tana-thamakalkarama-ghayal-2025-10-24″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ में चार मंजिला पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाते समय रेलिंग गिरने से तीन दमकलकर्मी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की शाम पाइप गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग चार मंजिला भवन में पूरी तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
घटना अलीगंज सेक्टर के उस्मानपुर गांव की है। आग बुझाते समय मकान का रेलिंग गिर गई। इसमें आग बुझा रहे तीन कर्मी घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया।