मजदूर की हुई उबलते रस में गिरने से मौतMuzaffarnagar News
पुरकाजी। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)कोल्हू पर उबलते गन्ने के रस के कढाव में गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से परिवारजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसर पुरकाजी थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव हरिनगर जबलपुर स्थित एक कोल्हू पर काम करने वाला करीब 38 वर्षीय युवक शौकेन्द्र उर्फ शौकी पुत्र जसवीर कोल्हू पर मजदूरी के दौरान अचानक पैर फिसलने से उक्त युवक गर्म रस के कढाव मे गिरकर बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे से कोल्हू पर काम करने वाले मजदूरों तथा कोल्हू संचालक मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन मे ही युवक शौकेन्द्र को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों व ग्रामीणो की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

 

टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह आयोजित
ग्राम प्रधानों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जनपद की कुल 487 ग्राम पंचायतें में से 58 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त पंचायत घोषित किया गया, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को अपनी ग्राम पंचायत टीवी मुक्त किए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान को माननीय भारत के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का विजन हैं, को प्रदेश के साथ-साथ भारत टीवी मुक्त भारत बने। इस उद्देश्य हम सभी को मिलकर काम करना है जिससे हमारे प्रदेश के साथ अपना जनपद टीवी मुक्त रहे । उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से कहा की और बेहतर ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में कोई भी व्यक्ति टीवी रोग का शिकार ना हो सके, इस पर हमें सतर्क रहते हुए कार्य करें और अपनी ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त बनाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

दो शातिरों को मुठभेड में दबोचाMuzaffarnagar News
शाहपुर। (Regional News)शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष दीपक चौधरी थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा पशु चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर पशु चोर अभियुक्त (घायल) सहित 02 चोर अभियुक्तगण को ग्राम निरमाना रजवाहे पर ट्यूबवैल के पास से गिरफ्तार किया गया। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 चोरी की गयी भैंस तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 01 अप्रैल को वादी जुल्फकार निवासी ग्राम खतौला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 31 मार्च की रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी भैस को चोरी करने की घटना की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मामला पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना शाहपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया था।
गठित पुलिस टीम को गत रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी उक्त पशु चोरी की घटना को कारित करने वाले अभियुक्तगण चोरी की गयी भैंस को लेकर ग्राम निरमाना के रजवाहे पर 01 ट्यूबवैल के पास खडें हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर घेराबन्दी की गयी तथा अभियुक्तगण को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। अभियुक्तगण पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक अभियुक्त सरफराज पुत्र इनाम निवासी कुम्हारो वाला मौहल्ला बघरा थाना तितावी घायल हो गया तथा उसका साथी फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त नवाब पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला कुरैशियान बघरा थाना तितावीको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा उसके साथी अभियुक्त को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 भैंस तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। गिरफ्तारकरने वाली पुलिस टीम में उ.नि. गजेन्द ्रसिंह, विकास कुमार, श्रीपाल सिंह, है. का प्रेमचंद शर्मा, का. ललित भाटी, विनय कुमार, ललित पायल, रितिक थाना शाहपुर शामिल रहे।

 

कथा से पूर्व कलश यात्रा निकली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)श्री बालाजी धाम मन्दिर सेवा समिति के तत्वाधान में भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम में 3 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक चलने वाले श्री बालाजी जन्मोत्सव के अर्न्तगत 03 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल तक दोपहर 03 बजे से 7 बजे तक श्री राम चरित मानस महायज्ञ की अमृत वर्षा से पूर्व प्रातः मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमें 101 श्रृद्धालु महिलाएं सिर पर कलश रख यात्रा मे शामिल हुई। कलश यात्रा मे कथा वाचिका प्राची देवी सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं भक्तगण मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होकर कथा स्थल श्री बालाजी सत्संग भवन पर पहुंच कर पूर्ण हुई।
इस अवसर पर मन्दिर समिति के समस्त पदधिकारी व सदस्यगणों तथा नगर के भक्तजनों के अलावा मुख्य रूप से चन्द्र किरण गर्ग गुरूजी, समाजसेवी भीमसैन कंसल, सुरेश चन्द बंसल, हरिशंकर तायल, कुलदीप कुमार, अश्वनी कुमार, सुनील तायल, राकेश अरोरा, अशोक शर्मा, अशोक गर्ग, रजत गोयल, अमरीश सिंघल, दिनेश गर्ग, नितिन गोयल, चाचा जे.पी गोयल, रविन्द्र जैन आदि भक्तजन सम्मलित रहे।

 

समस्याएं सुन त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Regional News)शासन के आदेशों के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ‘क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग)’ को मौके पर भेजा गया, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयासरत है।

 

वैश्य समाज ने विवादित बयान के विरोध में सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) किसान नेता युद्धवीर सिंह द्वारा बीते दिनों दिए गए विवादित बयान के विरोध में वैश्य समाज के व्यक्तियों ने एसएसपी अभिषेक सिंह को इस सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सौंपा। बीते दिनो किसान नेता युद्धवीर िंसह द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध मे वैश्य समाज के लोगों ने दोपहर के वक्त कचहरी परिसर सहित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी अभिषेक सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालो में समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, सुनील तायल, पवन सिंघल, राहुल गोयल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, भाजपा नेता तरूण मित्तल, अनिल कंसल, विपिन गुप्ता आदि वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

फरियादियों की उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
खतौली।(Regional News) उपजिलाधिकारी खतौली अपने कार्यालय कक्ष में आए फरियादियों की शिकायतों/समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराते हुए।
शासन के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी महोदया खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा जनसुनवाई के अंतर्गत कार्यालय मे आये फरियादियो की समस्याओ को गहनता से सुना गया तथा सभी आये फरियादियो को आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओ को निस्तारण कराने के हेतू अपने अधीनस्थो को आदेशित किया गया।
इसी क्रम मे महोदया द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियो को आदेशित किया गया कि उनके द्वारा कार्यालय मे आये सभी फरियादियो की समस्या को गहनतापूर्वक सुनकर निष्पक्ष रूप से निस्तारण करा जायेॉ किसी एक पक्ष को न सुनकर दोनो पक्षो को सुनकर अपना निर्णय देना सुनिश्चित करे। किसी भी आगुन्तको को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। समस्या का अपने स्तर पर निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

 

एल्डर कमेटी के चेयरमैन बने अधिवक्ता भूदेव आर्यMuzaffarnagar News
खतौली। (Regional News)तहसील बार एसोसिएशन खतौली के अधिवक्ता भवन में जनरल हाउस की मीटिंग आहूत हुई जिसमें अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में किए विकास कार्यों को गिनाया और पूरे वर्ष सहयोग करने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
महासचिव सचिन आर्य ने बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच 5 प्रस्तावों को रखा जिसमें से अधिवक्ता हित के कुछ प्रस्तावों को सबकी सहमति से पारित कर दिया गया हैं उन्होंने भी सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया कोषाध्यक्ष रामकुमार ने अपने कार्यकाल वर्ष 2024- 25 के आय व्यय का हिसाब सबके सामने रखा ।
आपको बता दें कि तहसील बार एसोसिएशन खतौली की वर्ष 2024-25 के लिए निर्वाचित हुई कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो गया है सभी अधिवक्ताओं की सहमति से वरिष्ठ अधिवक्ता भूदेव आर्य को एल्डर्स कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, सदस्य चतरपाल सिंह ओर मोहम्मद अरशद को बनाया गया हैं। अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह की कमेटी ने एल्डर्स कमेटी को कार्यभार सौंप दिया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन भूदेव आर्य ने बताया कि बार एसोसिएशन का चुनाव कोई भी वकील लड़ सकता है बस उस वकील के पास वोटिंग का अधिकार होना चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव लड़ने के लिए 25 साल और 15 साल का अनुभव कम से कम होना चाहिए । कमेटी के सदस्य मोहम्मद अरशद ने बताया कि वर्ष 2025-26 के चुनाव को करवाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएंगे । कमेटी सदस्य चतरपाल सिंह ने बताया कि बताया कि खतौली तहसील बार एसोसिएशन का कार्यकाल एक साल का होता है इसका मुख्य उद्देश्य वकीलों के हितों की रक्षा करना है. अगर तहसील में सुविधाओं की कमी है, वकीलों को दिक्कतें आ रही हैं या उनकी शिकायतों की सुनवाई नहीं हो रही है, तो बार एसोसिएशन उनके अधिकारों की रक्षा करता है उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी वकीलों की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से बात कर उसका निस्तारण करवाते हैं। ओर तहसील परिसर में काम करने वालों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करते है। एल्डर कमेटी का चेयरमैन नियुक्त होने पर भूदेव आर्य का रामरोशन दास के चौंबर पर सभी अधिवक्ताओं द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। हाउस में वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश आर्य, जितेंद्र त्यागी, राजवीर सिंह, सुभाष चन्द्र, नवाब सिंह, नवीन उपाध्याय, राम चंद्र सैनी, सुलेमान खान, अशोक अहलावत, लाल सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद शर्मा, राजग्रही यादव, राजेश कुमार, वेदप्रकाश उपाध्याय, शकुंतला देवी, मनोज गर्ग, दिनेश कौशिक, रतन सिंह, राजेंद्र सिंह, अमित त्यागी, आनंद उपाध्याय, सत्यप्रकाश सैनी, सुमित कुमार, मुकेश शर्मा, मोनू त्यागी, जगबीर सिंह, कदम सिंह चंदेल, संजय कुमार, अभिषेक गोयल, गंगा शरण, देवकांत त्यागी, इकबाल अहमद, रेखा देवी, गोपाल कुमार, सुबोध ठाकुर, सत्यम कुमार, अंकित भारद्वाज, मनोज कुमार त्यागी, अनुज जैन, शाकिर अहमद, सतेंद्र खारी, संत कुमार, सुंदर पाल, रोशनी सैनी, विपिन कुमार, सावन कुमार, हरिओम निवास, विकास कुमार, आदिल खान, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, राम रोशन दास, कृष्ण कुमार, कृष्ण कन्हैया, पवन सिंह, आकाश सैनी, कपिल कुमार, सीता राम, महेश कुमार, ललित कुमार, अजय राठी, अभिषेक भड़ाना, तरुण मोघा, मजाहिर काजी, शोएब त्यागी, प्रोनू कुमार, पंकज कुमार, अमन कुमार, पंकज गुप्ता, महराज अहमद आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 

सदस्यता की ग्रहण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शिव सेना नेता मनोज सैनी के आह्वान पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज क्रांति सेना मेंं अनेक पदों पर कार्य कर चुके युवा हिंदू नेता शेंकी शर्मा अपने दर्जनों साथियों के साथ शिव सेना में शामिल हो गए शिव सेना प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने सभी नवनियुक्त शिव सेना कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर शिव सेना की सदस्यता ग्रहण कराई इस अवसर पर शिव सेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने शेंकी शर्मा को युवा नगर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने की घोषणा करी नवनियुक्त युवा नगर जिला अध्यक्ष शेंकी शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे वह पूरी निष्ठा से पूर्ण करते हुए माननीय बालासाहब ठाकरे जी के आदर्शों पर चलते हुए हिंदुत्व के कार्य करते रहेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी, जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, मंडल महासचिव राजेश कश्यप, मंडल उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष संजय गोयल, पुष्पेंद सैनी सचिन जोगी, नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, गौतम भाई, भोला बालियान, विवेक सनातनी, निकुंज सनातनी, सन्नी सनातनी, आदेश उपाध्याय, विवेक शर्मा,राहुल पाल, मोहित गौस्वामी, सोनू पाल, हिमांशु पाल, नवदीप, उदय, पारस, मोहित त्यागी, दीपक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे !!

 

कम्पोजिट विद्यालय चित्तौडा का परीक्षाफल घोषित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कम्पोजिट विद्यालय चित्तौडा मे परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कक्षाओं मे प्रथम,द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्य गतिविधियों मे प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण ग्राम प्रधान के पुत्र मौ.शुभानी एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री जीलानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को पाठयक्रम सामग्री भी वितरित की गई। साथ ही पुराने छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यकम में मौहम्मद हसन मेंहदी, श्रीमति रूही, जान मौहम्मद, गुलाम मेंहदी, मौहम्मद ईमरान, श्रीमति पूनम, श्रीमति जयकुमारी एवं अन्य भी मौजूद रहे। स्कूल के प्रधान अध्यापक विपिन कुमार शर्मा ने ग्रामवासियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध मे बताया। तथा स्कूल में बच्चों के नवीन नामांकन के लिए प्रेरित किया गया। आज विद्यालय मे पांच नये छात्र-छात्राओं के नामांकन किये गए।

 

वेद भी चरित्रहीन को नहीं कर सकते पवित्र
मुजफ्फनगर। चरित्रहीन व्यक्ति को वेद भी पवित्र नहीं कर सकते। उक्त विचार ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर के नए सत्र के शुभारंभ पर यज्ञ के ब्रह्मा एवं विद्यालय प्रबंधक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिसका धन चला गया समझो कुछ नहीं गया लेकिन जिसका स्वास्थ्य चला गया समझो उसकी कुछ हानि हुई परंतु जिसका चरित्र बिगड़ गया उसका सर्वनाश हो गया। उत्तम चरित्र बच्चों की सबसे बड़ी पूंजी है इसलिए हमारा कर्तव्य है कि यज्ञ और योग को जीवन में अपना कर मानव जीवन को धन्य बनाएं। बालकों के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि वह 25 वर्ष की आयु तक अपने स्वास्थ्य और उत्तम शिक्षा को पाने में अपनी पूरी शक्ति लगाएं। उत्तम शिक्षा प्राप्त करना बालक एवं बालिकाओं का मुख्य लक्ष्य है इसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य उनके लिए गौण हैं। जो बच्चे अपने माता-पिता और गुरुजनों की आज्ञा का पालन करते हैं और उनका सम्मान करते हैं उनके जीवन में चार चीजें विद्या, यश, बल और कीर्ति सदैव बढ़ती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों के ऊपर फूल बरसा कर उन्हें विद्या ,मेधा बुद्धि, उत्तम स्वास्थ्य तथा लंबी आयु का आशीर्वाद दिया। सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बच्चों को योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान करवाया ,तत्पश्चात वैदिक मंत्रों से यज्ञ में आहुति डालकर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यज्ञ के यजमान बच्चों एवं अध्यापकों को यज्ञोपवीत धारण करवाया गया।

 

वर्चुअल लैब प्रोजेक्ट प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उनका स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जानसठ रोड स्थित एस० डी० कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मुजफ्फरनगर में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में तृतीय वर्ष में अध्ययरत छात्रों अवि गुप्ता, संकल्प शर्मा, उत्तम कुमार व अंनत कुमार द्वारा आईआईटी रूड़की से वर्चुअल लैब प्रोजेक्ट प्रशिक्षण पूर्ण करने पर कालेज प्रबन्धन की ओर से उनका स्वागत किया गया। अनुभव कुमार (सचिव) ने छात्रों को उनके भविष्य के लिये शुभाशीष देते हुये कहा कि आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का योगदान अत्यधिक बढ़ चुका है। वर्चुअल लैब प्रोजेक्ट इंटर्नशिप, एक ऐसा अद्वितीय अवसर है, जो छात्रों को डिजिटल शिक्षा और व्यावसायिक दुनिया से जुड़ने का मौका देता है। इस इंटर्नशिप के माध्यम से छात्रों ने न केवल अपने ज्ञान को विस्तार दिया, बल्कि उनके तकनीकी कौशल में भी सुधार हुआ। हमें हमारे सम्मानित छात्रों का आज स्वागत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है, जिन्होंने अपनी वर्चुअल लैब प्रोजेक्ट इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी की है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों ने विभिन्न तकनीकी प्रोजेक्ट्स पर काम किया, जिससे उन्हें नए-नए विचारों को अपनाने और जटिल समस्याओं का समाधान ढूँढने की क्षमता प्राप्त हुई। वर्चुअल लैब प्रोजेक्ट इंटर्नशिप न केवल छात्रों को तकनीकी ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि यह उन्हें टीम वर्क, समय प्रबंधन और समस्याओं के समाधान की दिशा में भी प्रशिक्षित करती है। इसके द्वारा छात्र कार्यस्थल की वास्तविक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। इंटर्नशिप के दौरान छात्रों ने डेटा विश्लेषण, सॉफ्टवेयर विकास, वेब डिजाइनिंग, और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में गहरी जानकारी प्राप्त की। वे अब नई तकनीकों और विचारों के साथ समाज और उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने के लिए तैयार हैं।डा0 सिद्धार्थ शर्मा (निदेशक) ने कहा कि हमारे छात्रों ने यह इंटर्नशिप पूरी करने के बाद न केवल अपनी व्यक्तिगत क्षमताओं को पहचाना, बल्कि यह भी समझा कि आज के तकनीकी युग में शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल का कितना महत्वपूर्ण स्थान है। इस अनुभव ने उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया है और उन्हें अपनी आगामी योजनाओं में सफल होने के लिए प्रेरित किया है। कालेज प्रबन्धन छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देता हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वे अपनी मेहनत और लगन से भविष्य में नई ऊँचाइयाँ छुएंगे।

 

नवरात्रि महोत्सव पर भक्तों की उमड़ी भीड़
खतौली।(Regional News) नगर में स्थित श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर पर आयोजित 134वां नवरात्रि महोत्सव में पर भक्तों की भारी भीड़ रही। श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर में मुख्य रूप से बृजेश कुमार शर्मा ने उपस्थित होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। माता की चौकी में मंदिर पहुंचे खतौली कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा जी का मंदिर कमेटी ने महारानी की चुनरी ओढाकर सम्मानित किया। श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर पर आयोजित 134वां नवरात्रि महोत्सव में रवि ग्रोवर हनी ग्रोवर सुपुत्र स्वर्गीय प्रेम प्रकाश ग्रोवर (तिलक स्वीट्स) के द्वारा कराई गई। चौकी में राजेंद्र तनेजा, राजपाल नारंग, तेजिंदर मोहन भाटिया, धीरज सूरी, राजीव ग्रोवर, दिनेश सर रवि ग्रोवर नरेश गुंबर संजय सूरी, राजू मंगवानी, राजू तनेजा, संजय लोहिया, मनीष सहगल, जुगल किशोर जोगिया, भाजपा अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, रचित मेहता, संजीव मेहता, कुशाकं ग्रोवर, अमरनाथ फुटेला, हरबंस लाल सलूजा, गौरी शंकर गौरी, अमन सूरी, चौपाल एडमिन देवेश शर्मा, रामजी गगनेजा, चंचल भूटानी व अन्य भक्तों की भीड़ रही।

 

आदिश कुमार जैन व अंशुल जैन ने किया मां का गुणगान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)चैत्र नवरात्र पर मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है।सर्राफा बाजार स्थित दुर्गा पंचायती मंदिर में मां दुर्गा के पंचम स्वरूप माता स्कंदमाता की पूजा की। मान्यता है कि यह मां अपने भक्तों पर स्नेह लुटाती हैं। विद्वान पंडित दिनेश वशिष्ठ ने मुख्य यजमान आदिश कुमार जैन, अंशुल जैन (अरिहंत ज्वेलर्स) द्वारा पूजा अर्चना सम्पन्न करायी। पंडित जी ने कहा कि मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और कार्यों की विघ्न-बाधा भी खत्म होती है। मां दुर्गा के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की पूजा नवरात्रि की पंचमी तिथि पर की जाती है। स्कंदमाता की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करने व व्रत रखने से भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उन्हे मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान कार्तिकेय की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस स्वरूप को स्कंदमाता का नाम मिला। मां भगवती के इस पंचम स्वरूप की उपासना करने से संतान संबंधी परेशानियां दूर होती है और भक्तों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। भक्तों को सुख और सौभाग्य मिलता है। इस दौरान मुख्य रूप से सचिव सुशील माहेश्वरी, स्वराज वर्मा, ऋषिपाल वर्मा, हरीश कुमार, अशोक गोयल, जगमोहन गर्ग, विजय वर्मा, निखिल मित्तल सर्राफ, संदीप गर्ग (कार्तिक ज्वैलर्स), आदि मौजूद रहे।

 

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गन्ने का भाव बढ़ाए जाने, एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, सिंचाई हेतू बिजली के घंटे बढ़ाए जाने, आवारा पशु नियंत्रण और किसानों की अवैध भूमि अधिग्रहण पर रोक लगवाने के लिए जय किसान आंदोलन द्वारा आज जिलाध्यक्ष पवन चौहान के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर कचहरी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया।’ धरने को मंडल प्रभारी ओ पी चौहान ने भी सम्बोधित किया। कृषि विपणन पर प्रस्तावित राष्ट्रीय नीति रुपरेखा और एमएसपी पर आंशिक खरीद का प्रस्ताव किसानों को उनके कानूनी अधिकार से वंचित करने की कॉरपोरेट साजिश है – जिसे किसान सिरे से खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि अब से पहले ट्यूबवेल को सप्लाई की जाने वाली विद्युत आपूर्ति के घंटे 10 की जाती रही है जिसे हाल में घटाकर 7 घंटे कर दिया है और वो भी दो बार में सुबह और शाम में अलग अलग आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से बिजली आपूर्ति पूर्ववर्ती रखने की पुरजोर मांग की है। जय किसान आंदोलन के संस्थापक सदस्य पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि जय किसान आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा स्वामीनाथन आयोग द्वारा निर्धारित सी 2़50ः फॉर्मूले पर सभी फसलों की एमएसपी गारंटी और खरीद और एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने से बचने के लिए किए जा रहे विश्वासघाती छल की कड़ी निंदा करता है। मोदी सरकार कॉरपोरेट लॉबी और देश विरोधी ताकतों के इशारे पर काम कर रही है जो भारत की खाद्य सुरक्षा को खत्म कर कृषि पर कब्जा करना और मुनाफाखोरी करना चाहते है। 11 साल से एमएसपी गारंटी कानून के बारे में भारत के किसानों को धोखा दे रही है। अब समय आ गया है कि इस झांसे को देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से उजागर किया जाए ताकि केंद्र सरकार को एक बार फिर से झुकने पर मजबूर किया जा सके और किसानों की वास्तविक मांगों और केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिए गए लिखित आश्वासन को पूरा किया जा सके, जिसके आधार पर जय किसान आंदोलन एवं एसकेएम ने दिसंबर 2021 में ऐतिहासिक दिल्ली किसान विरोध प्रदर्शन को स्थगित किया था। मंडल अध्यक्ष वेदपाल गुर्जर ने कहा कि जय किसान आंदोलन सी 2़50ः फॉर्मूले पर एमएसपी की गारंटी कानून बनाने और खरीद और मूल्य प्राप्ति सुनिश्चित करने की अपनी मांग से पीछे नहीं हटेगा। इससे कम कुछ भी भारत के किसानों को स्वीकार्य नहीं है। हम जहां रहते है वह गन्ना किसानों का क्षेत्र है सरकार गन्ना किसानों का मूल्य मुद्रा स्फीति की दर से बढ़ाए अथवा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। मंडल महासचिव अंकुर भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि विपणन पर प्रस्तावित राष्ट्रीय नीति रुपरेखा कुछ और नहीं बल्कि तीन किसान विरोधी काले कानूनों को फिर से लागू करना है, जिन्हें जय किसान आंदोलन ने एस के एम के साथ मिलकर केंद्र सरकार को वापस लेने को मजबूर किया था। भारत के किसान इस नीति को लागू नहीं होने देंगे। जय किसान आंदोलन के जिलाध्यक्ष पवन चौहान ने कहा शेरनगर, बिलासपुर और धनेडा गांव की लगभग 3500 बीघा जमीन को अवैध रूप से अधिग्रहण करने का जो सरकार का षडयंत्र चल रहा है उसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। जय किसान आंदोलन इसके लिए लड़ाई लड़ने का काम करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आवारा पशु, बिजली आपूर्ति, अधिकारियों द्वारा किसानों को बिना वजह दफ्तरों के चक्कर काटने के लिए मजबूर किया जाता है इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने को प्रवीण सिरोही द्वारा भी संबोधित किया गया। धरने में मुख्य रूप से अशोक प्रधान, अनिल प्रधान, अरविंद प्रधान, बृजपाल प्रधान, रेशेंद्र प्रधान, शुभम राणा, मोहम्मद एहसान, शहजाद, शादाब, सरदार अमित सेठी, शिवकुमार भाटी, डॉ बिक्रम, श्यामवीर, विनोद नेता जी, अमित गुर्जर, ऋषिपाल तोमर, मास्टर जयप्रकाश, बलजोर पहलवान, जगपाल चेयरमैन, निरंजन सिंह, आदेश, विजयपाल, गजराज सिंह, नवाब सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

 

3 दिवसीय सांध्यकालीन क्रिकेट मैच का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुजफ्फरनगर प्रतिवर्ष अपने सदस्यों व परिवार जन के लिए स्पोर्ट्स वीक का आयोजन करता है जिसमे कि विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे कि बैडमिंटन टेबल टेनिस स्केटिंग शतरंज आदि का आयोजन किया जाता है जिसमे कि सदस्य व परिवार जन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है इसमें मनोरंजन के साथ साथ खेल कूद को भी बढ़ावा मिलता है। समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करना शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी जरूरी होता है। इस बार अध्यक्ष डॉ सुनील चौधरी व सचिव डॉ मनोज काबरा के निर्देशन में ३-दिवसीय संध्याकालीन क्रिकेट टूर्नामेन्ट, मैग बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया जो कि मैग स्पोर्ट्स अकादमी में कराया गया । जिसमे 48 डॉक्टर सदस्यों को मिक्स करके 6 टीम्स बनाई गई। सब मैच नाईट में मैग बॉक्स में कराये गए । इन टीमों को विभिन्न नाम दिए गए और हर टीम को एक कलर की ड्रेस निर्धारित की गई। खेले गए फाइनल मैच में टीम स्टेथोस्कोप, जिनके कप्तान डॉ सहज थे ने टीम स्टीकर्स, जिसके कप्तान डॉ संजीव जैन और डॉ पंकज सिंह थे के बीच खेला गया और टीम सर्जिकल स्ट्राइकर ने प्रतिद्वंद्वी टीम स्टेथोस्कोप को हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया। टीम स्टेथोस्कोप उपविजेता रही स इससे पहले सेमीफाइनल में टीम मेडिकल मैवेरिक्स जिसके कप्तान डॉ मनोज काबरा और दूसरी टीम एंटीबायोटिक एवेंजर्स जिसके कप्तान डॉ यश अग्रवाल थे, अपना मैच हार गए। प्लेयर ऑफ थे टूर्नामेंट डॉ सुजीत रहे। बेस्ट बैट्समैन डॉ सुजीत, बेस्ट बॉलर डॉ रवि और डॉ असरार, बेस्ट फील्डर डॉ मिनोचा। अंपायर डॉ अविनाश रमणी , कोविद जैन , गौरव अरोरा, कमेंटेटर्स डॉ रीना , डॉ दीपक , डॉ एससी गुप्ता रहे। खेलने वाले सभी सदस्यों को अवार्ड देकर समानित किया गया। इस पूरे टूर्नामेंट के आयोजक डॉ यश अग्रवाल , डॉ अनुभव जैन , डॉ रवि त्यागी डॉ विभोर कुशवाहा व डॉ कोविद जैन थे इस पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट में आई एम ए के काफी संख्या में चिकित्सक सदस्यों व उनकी फैमिली और बच्चो ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया व खेल का खूब आंनद लिया। टीम मैग स्पोर्ट्स की तरफ से गौरव अरोरा, अर्जुन , मयूर , अतुल, अर्नव, अनमोल, अजीत का पूर्ण सहयोग रहा ।

News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *