
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की स्थापित प्रतिमा पर जयंती मनाने के एलान को लेकर खंतरी गांव में सोमवार को पुलिस और सुरक्षा के इंतजाम और बढ़ा दिए गये। गांव से लेकर पहाड़पुर बीट तक जुलूस निकालने के घोषणा के चलते एडीसीपी उत्तरीय जीतेन्द्र दूबे, एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट सुबह से ही अलर्ट मोड में हैं। गांव के बाहर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम के साथ मौजूद है। पीएसी,आरएएफ और महिला पुलिस भी तैनात है।