Start of Hathras Dauji Mela with Ganesh worship

दाऊजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आरती में मौजूद डीएम अर्चना वर्मा
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में बृज क्षेत्र के 112वें लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज का अनौपचारिक शुभारंभ मंगलवार को गणेश पूजन के साथ हुआ। हालांकि इसका औपचारिक उद्घाटन 21 सितंबर को बल्देव छठ के मौके पर होगा। मंगलवार को दाऊजी मंदिर पर मंत्रोच्चारण के साथ गणेश पूजन किया गया। इसके उपरांत ध्वजा पूजन कर उसे मंदिर के शिखर पर स्थापित किया गया। 

मंगलवार की सुबह दाऊजी मंदिर पर भगवान गणेश का पूजन किया गया। गणेश पूजन के साथ ध्वजा पूजन मेला रिसीवर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने किया। मंदिर पर सभी अधिकारियों का स्वागत मंदिर सेवायत पुजारी दीपेंद्र चतुर्वेदी ने किया। गणेश पूजन एवं ध्वजा पूजन मुख्याचार्य पंडित उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी के सानिध्य में पंडित गीताराम शास्त्री ने कराया। 

परंपरा के अनुसार ध्वजा का पूजन करने के बाद डीएम सहित उपस्थित लोगों ने मंदिर की परिक्रमा की। ध्वजा को मंदिर की प्राचीर पर स्थापित किया गया। अवसर पर गणेशजी महाराज एवं दाऊजी महाराज की आरती उतारी गई। संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने किया। 

इस अवसर पर एडीएम बसंत अग्रवाल, एसडीएम रवेंद्र कुमार, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट आशुतोष कुमार सिंह, डीएम के स्टेनो शीलेंद्र कुमार, जितेंद्र वर्मा, शैलेष कृष्ण बर्मन, मेला लिपिक नंदकिशोर, रवि शर्मा, एलबीसी लिपिक सुनील कुमार आदि मौजूद थे।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज