Now bulldozer ran at house of Mafia Rakesh Yadav in Gorakhpur

माफिया राकेश यादव के मकान को ध्वस्त करते जीडीए और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

माफिया के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। अजीत शाही और विनोद उपाध्याय के बाद मंगलवार को माफिया राकेश यादव के घर पर भी प्रशासन का बुलडोजर चल गया। पुलिस-पीएसी की मौजूदगी में जीडीए ने राकेश यादव और उसके भाई योगेश व चंद्रशेखर के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।

खबर है कि माफिया राकेश यादव ने ग्राम पंचायत की सात हजार वर्ग फुट जमीन पर कब्जा कर लिया था। कब्जा की गई जमीन के चार हजार वर्ग फीट पर अपने भाइयों के साथ मिलकर अवैध निर्माण करवा लिया था। जीडीए ने नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई की है। संपत्ति की कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी गई है।

जानकारी के मुताबिक, झुंगिया कस्बा में राकेश यादव ने ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया था। जीडीए से मकान का नक्शा भी स्वीकृत नहीं था। जमीन के लिए रंगदारी मांगने में नाम आने के बाद माफिया राकेश की संपत्ति का ब्योरा जुटाया गया था। तब सामने आया कि पूर्व में जब माफिया की संपत्ति पर कार्रवाई की गई थी, तभी डीएम ने ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था, लेकिन मामला कमिश्नर कोर्ट में चला गया था।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती मंडल में 20 लोगों की गर्मी से मौत की आशंका, उल्टी-दस्त के 403 मरीज भर्ती

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *