उरई जालौन । उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रक्तदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित करना चाहते थे। इसके तहत कार्यकर्ता रक्तदान के लिए पहुंचे भी, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें ब्लड डोनेट करने से रोक दिया गया। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे सपा के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने बताया कि दो दिन पूर्व ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इस कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया था। बावजूद इसके जब सपा कार्यकर्ता रक्तदान के लिए पहुंचे, तो उन्हें प्रशासनिक अनुमति न होने की बात कहकर रोक दिया गया।
जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने जिला प्रशासन से लिखित अनुमति लाने की बात कही। जबकि जिला प्रशासन ने ब्लड डोनेशन से संबंधित निर्णय लेने का अधिकार स्वयं मेडिकल कॉलेज प्रशासन को ही दिया था। ऐसे में यह स्पष्ट है कि कॉलेज प्रशासन की मंशा ही रक्तदान को रोकने की थी।
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में कई मरीजों को रक्त की आवश्यकता है। फिर भी कॉलेज प्रशासन रक्त लेने को तैयार नहीं है। इससे मरीजों की जान पर बन सकती है। प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाते हुए मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर विरोध जताया।
फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस तरह के सामाजिक कार्यों में अवरोध डाला गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *