सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग भाजपा के संगठन है। ये एजेंसियां बीजेपी के साथ चलती हैं। भाजपा को लगता है कि वह जिस राज्य में नहीं लड़ पाएगी, वहां इन एजेंसियों को आगे कर देती है।

Trending Videos

अखिलेश यादव ने ये बातें कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरा महाराष्ट्र का चुनाव ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के साथ लड़ा और उन्हीं के बल पर जीता। एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव ने एक बार फिर कहा कि एसआईआर ही एनआरसी है। देश में कई लोगों को नागरिकता साबित करनी पड़ रही है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के डिजिटल डकैती को रोका है। भाजपा डाटा की डकैती करना चाहती थी। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही भाजपा का मुकाबला कर रही हैं। इसी तरह से मुकाबला करने से ही भाजपा को हराया जा सकता है। भाजपा पेन ड्राइव का पेन (दर्द) नहीं सहन कर पा रही है। भाजपा चुनाव आयोग से मिलकर वोट काटने में लगी है। बंगाल की ही तरह उत्तर प्रदेश में भी वोट काटे गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें